शाहजहांपुर: बुजुर्ग माता-पिता की अनदेखी करना अब गैरकानूनी होगा. इसके लिए जिम्मेदार शख्स को सजा तक हो सकती है. शाहजहांपुर में कानून की जागरूकता के लिए वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया गया. जिला प्रशासन का कहना है कि बुजुर्गों की अनदेखी करने पर उत्तराधिकारी को सजा और जुर्माना दोनों ही हो सकते हैं.
वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का हुआ आयोजन
- सीनियर सिटीजन के लिए खास कार्यक्रम जिले के गांधी भवन के सभागार में हुआ.
- इसमें 300 से ज्यादा सीनियर सिटीजन शामिल हुए.
- इस दौरान जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक किया.
- उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के अंतर्गत बुजुर्गों के भरण पोषण का जिम्मा उनके उत्तराधिकारी का है.
- भरण पोषण न करने की स्थिति में वरिष्ठ नागरिक पुलिस और जिला प्रशासन से इसकी शिकायत कर सकते हैं.
- बुजुर्गों का भरण-पोषण न करने वाले उत्तराधिकारी के खिलाफ जुर्माना और कार्रवाई दोनों ही हो सकते हैं.
- जिला प्रशासन ने सीनियर सिटीजन के परिजनों से अपील की है कि वह वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें.
- जिला प्रशासन ने बताया कि अन्यथा की स्थिति में उत्तराधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.