शाहजहांपुर : जनपद में रविवार को वाल्मीकि चेतना सम्मान यात्रा पहुंची. इसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि बीजेपी ने सफाई कर्मचारियों के पैसे की कटौती कर उसे राम मंदिर और काशी विश्वनाथ में लगा दिया है.
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बिजलीपुरा स्थित सपा पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. जुगल किशोर बाजपेयी ने हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुई घटना पर टिप्पणी करते हुए आरोप लगाया कि सरकार का रवैया तानाशाही रहा.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के बुलडोजर ने ऐसे जमींदोज किया माफ़िया अतीक अहमद का साम्राज्य...
उन्होंने कहा, वाल्मीकि समाज इस चुनाव में भाजपा सरकार के लिए आखिरी कील ठोकने का काम करेगा. प्रदेश की कई नगर पालिकाओं में सफाई कर्मियों के वेतन और सफाई कर्मियों के पैसे की कटौती समेत उन्होंने कई मुद्दों को उठाया. कहा कि वाल्मीकि समाज का एक-एक व्यक्ति चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है. . प्रदेश की कई नगर पालिकाओं में सफाई कर्मियों के वेतन और सफाई कर्मियों के पैसे की कटौती समेत उन्होंने कई मुद्दों को उठाया. कहा कि वाल्मीकि समाज का एक-एक व्यक्ति चुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है.
कहा कि सरकार ने कोरोना काल में शहीद हुए कोरोना योद्धाओं को 50 लाख रुपया देने की घोषणा की थी जो अब तक पूरी नहीं की गयी है. कहा कि योगी आदित्यनाथ हिन्दुत्व की बात कर लोगों को बरगलाते हैं. दावा किया कि अखिलेश यादव ने ही प्रदेश को पूरी तरह विकास के राह पर ले जाने की व्यवस्था बनाई थी. आज वह व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है.
उन्होंने कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने कह दिया कि जिस दिन सपा की सरकार बनेगी, वाल्मीकि समाज का गौरव महर्षि वाल्मीकि की छुट्टी उसी दिन बहाल किया जाएगा. अंत में उन्होंने दावा किया कि सपा शासन में हर समाज का विश्वास होगा और हर समाज की जिम्मेदारियां पूरी होंगी. हर वर्ग सुरक्षित होगा और प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर करेंगे.