शाहजहांपुर: जिले के पुवायां थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटार के एक गांव में सशस्त्र बदमाशों ने तीन सगे भाईयों के घर में धावा बोला और परिजनों को बंधक बनाकर लगभग तीन लाख रुपये की नगदी समेत जेवर लूट लिए. सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण और सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया.
लोगों को बंधकर बनाकर चोरों ने की लूट
मामला जिले के पुवायां थाना क्षेत्र के खुटार का है. कोल्हू गाड़ा गांव निवासी राधेश्याम राठौर के घर के पास ही इनके भाई विनोद और अरविंद राठौर का भी घर है. देर रात अरविंद के घर में आठ-दस बदमाश घुसे और परिजनों को बंधर बनाकर लगभग 15 हजार की नगदी और सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए.
इसके बाद राधेश्याम के घर में बदमाश घुसे. घर में मौजूद राधेश्याम की मां और भांजे को बदमाशों ने चारपाई से बांध दिया और बक्से में से 12 हजार नगदी और जेवरात लूट लिए. बाद में विनोद के घर में भी पत्नी और 8 वर्षीय पुत्र को बंधक बनाकर 39 हजार नगदी और जेवरात लूटकर बदमाश फरार हो गए.
चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम और सीओ पुवायां प्रवीण कुमार पहुंचे. पीड़ितों का कहना है कि चोरों ने उनके घर से लगभग तीन लाख की नगदी और जेवर लूटे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही डकैती का पर्दाफाश किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत