शाहजहांपुर : जिले में आज 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है. यहां 29 अप्रैल को चौथे चरण में ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते मतदान बाधित हुआ था. फिलहाल सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ पुनर्मतदान चल रहा है.
- दरअसल जिले में 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान हुआ था, इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर तकनीकी खराबी के चलते मतदान बाधित रहा.
- चुनाव आयोग के निर्देश पर आज पांचवें चरण में 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है.
- ददरौल विधानसभा में 3 मतदान केंद्रों, पुवाया विधानसभा में 2 मतदान केंद्रों, तिलहर विधानसभा में 2 मतदान केंद्रों और जलालाबाद विधानसभा में 1 मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान हो रहा है.
- सुरक्षा मद्देनजर बाहरी जिलों से पुलिस फोर्स को बुलाया गया है, जिन्हें मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है.
- हर एक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है.