शाहजहांपुर: देश भर में 'आदिपुरुष' मूवी का विरोध लगातार जारी है. बुधवार को शाहजहांपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सेंसर बोर्ड का पुतला फूंककर नारेबाजी की. बजरंग दल ने मांग की है कि सेंसर बोर्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही पूरे देश में फिल्म के प्रसारण को रोका जाना चाहिए.
'आदिपुरुष' मूवी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खिरनी बाग रामलीला चौराहे पर सेंसर बोर्ड का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि गंदी मानसिकता के लोग सेंसर बोर्ड में बैठे हुए हैं. जो देवी-देवताओं से जुड़ी विवादित फिल्मों को पास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सेंसर बोर्ड के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति कार्रवाई करती हैं तो ठीक है. नहींं तो कोर्ट का सहारा लेकर सेंसर बोर्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, नेपाल में फिल्म के प्रसारण को रोक को लेकर बजरंग दल ने नेपाल सरकार की भी सराहना की.
बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा कि ऐसी मूवी को सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित किया जाना चाहिए था. लेकिन यह मूवी लगातार प्रदर्शित की जा रही है. उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड में जो गलत मानसिकता के बैठे हुए लोगों को तत्काल प्रभाव से निकालकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जानी चाहिए. 'आदिपुरुष' मूवी को तत्काल प्रभाव से पूरे देश में प्रतिबंधित करनी चाहिए.