ETV Bharat / state

कैदियों ने गायों के लिए वेस्ट मटेरियल से बनाए काऊ कोट - शाहजहांपुर लेटेस्ट न्यूज

यूपी के शाहजहांपुर में कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से गायों के लिए काऊ कोट बनाया है. इस कोट से गायों को शीतलहर और बारिश से राहत मिलेगी.

कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से गायों के लिए बनाया काऊ कोट
कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से गायों के लिए बनाया काऊ कोट
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 1:12 PM IST

शाहजहांपुर: गोशाला में गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जिला अधिकारी ने काऊ कोट तैयार कराए हैं. गोवंश के लिए यह कोट जिला कारागार के कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से तैयार किए हैं. डीएम इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद नगर निगम की कान्हा गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हाथों से गोवंशों को काऊ कोट पहनाए.

दरअसल भीषण सर्दी के चलते गौशाला में गोवंशों का ठंड से बुरा हाल हो रहा था. इसके बाद जिलाधिकारी और जिला कारागार के सुपरिटेंडेंट के प्रयासों से कैदियों ने पुराने कम्बलों और रद्दी सामानों से गोवंशों के लिए कोर्ट तैयार किए. जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों ने अपने हाथों से गोवंश को यह कोट पहनाया. वहीं जिला अधिकारी का मानना है कि इसे पहनाने से गोवंशों को सर्दी से राहत मिलेगी.

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिश्रीपुर तराई स्थित कान्हा गौशाला में गायों को कम्बल पहनाये गए हैं. इन कम्बलों को जिला कारागार द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि कारागार में बेकार पड़े कम्बल जिनका प्रयोग कैदियों द्वारा भी नहीं किया जा रहा था. उन्हीं कम्बलों को जिला कारागार के कैदियों द्वारा बेकार सामग्री और प्लास्टिक के टाट से तैयार किया गया है. यह गायों को ठंड और बारिश से बचाये रखने में उपयुक्त है. वहीं जिला कारागार के कैदियों ने गायों को शीतलहर के प्रकोप और बारिश से बचाव के लिए 100 नग कम्बलों को गौशाला में दिया गया.

शाहजहांपुर: गोशाला में गोवंश को सर्दी से बचाने के लिए जिला अधिकारी ने काऊ कोट तैयार कराए हैं. गोवंश के लिए यह कोट जिला कारागार के कैदियों ने वेस्ट मटेरियल से तैयार किए हैं. डीएम इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस आनंद नगर निगम की कान्हा गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने अपने हाथों से गोवंशों को काऊ कोट पहनाए.

दरअसल भीषण सर्दी के चलते गौशाला में गोवंशों का ठंड से बुरा हाल हो रहा था. इसके बाद जिलाधिकारी और जिला कारागार के सुपरिटेंडेंट के प्रयासों से कैदियों ने पुराने कम्बलों और रद्दी सामानों से गोवंशों के लिए कोर्ट तैयार किए. जिलाधिकारी और दूसरे अधिकारियों ने अपने हाथों से गोवंश को यह कोट पहनाया. वहीं जिला अधिकारी का मानना है कि इसे पहनाने से गोवंशों को सर्दी से राहत मिलेगी.

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिश्रीपुर तराई स्थित कान्हा गौशाला में गायों को कम्बल पहनाये गए हैं. इन कम्बलों को जिला कारागार द्वारा तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि कारागार में बेकार पड़े कम्बल जिनका प्रयोग कैदियों द्वारा भी नहीं किया जा रहा था. उन्हीं कम्बलों को जिला कारागार के कैदियों द्वारा बेकार सामग्री और प्लास्टिक के टाट से तैयार किया गया है. यह गायों को ठंड और बारिश से बचाये रखने में उपयुक्त है. वहीं जिला कारागार के कैदियों ने गायों को शीतलहर के प्रकोप और बारिश से बचाव के लिए 100 नग कम्बलों को गौशाला में दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.