शाहजहांपुर: दिल्ली के निजामउद्दीन तबलीगी जमात में शामिल होकर शाहजहांपुर पहुंचे आठ लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सभी पर जानकारी छिपाने और जांच में सहयोग न करने का आरोप है. सभी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, नौ विदेशी नागरिकों समेत अन्य 12 लोगों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
दरअसल, दिल्ली की जमात से लौटे थाना सदर बाजार छेत्र के अंटा चौराहा स्थित मदरसे से आज थाईलैंड के नौ विदेशी नागरिक मिले. ये सभी लोग दिल्ली की जमात में शामिल हुए थे. इनके बारे में मदरसा संचालकों ने न ही स्वास्थ्य विभाग को कोई सूचना दी और न ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने नौ विदेशियों सहित 12 लोगों को मदरसे से निकालकर मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भर्ती कराया है. इसके अलावा थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के पांच लोगों ने जमात में शामिल होने की जानकारी छिपाई और जांच में सहयोग भी नहीं किया.
इन सभी पर धारा 188, 259, 270, 271 सहित महामारी की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर अपनी बीमारी से जुड़ी कोई जानकारी छिपाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.