शाहजहांपुर: आगरा में बार काउंसिल अध्यक्ष की हत्या के बाद कई जिलों की कचहरी परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी के मद्देनजर शाहजहांपुर के कचहरी परिसर में संदिग्ध वाहनों और लोगों की गहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कहा है कि कचहरी परिसर में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.
सुरक्षा के मद्देनजर चलाया अभियान:
- आगरा में बार संघ अध्यक्ष को गोली मारकर हत्या के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
- ऐसे में कोर्ट परिसर में कोई भी हथियार लेकर आ-जा सकता है.
- इसी के मद्देनजर भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया.
- इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों को चेक किया.
जिला सत्र न्यायालय में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए. वहीं पुलिस का कहना है कि कोर्ट परिसर में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को या संदिग्ध वस्तु को कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा.
-दिनेश त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर