शाहजहांपुर: पुलिस ने अंतर्जनपदीय डकैतों के गैंग का खुलासा किया है. आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसते थे. घर में घुसने के बाद परिवार को बंधक बनाकर असलहे के दम पर डकैती को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार डकैतों के पास से लगभग पंद्रह लाख के जेवर और असलहा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार पांच और डकैतों की तलाश में जुटी हैं.
खास बातें
- पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसकर डकैती करने वाले चार डकैत गिरफ्तार.
- परिवार को बंधक बनाकर असलहे के दम पर आरोपी डकैती करते थे.
- डकैतों से 15 लाख के जेवर और असलहा बरामद किया गया है.
- वहीं पुलिस की कई टीमें फरार पांच डकैतों की तलाश में जुटी हैं.
पकड़े गए साथी डकैत शाहजहांपुर और पीलीभीत के रहने वाले हैं. जिनके नाम दानवीर कल्लू नन्हे और अकबर हैं पुलिस की मानें तो अलग-अलग जिलों में डकैतों ने लगभग 35 लाख जेवर और नगदी लूटी हैं. पुलिस ने पकड़े गए डकैतों के पास से 15 लाख के सोने और चांदी के जेवर, बड़ी तादाद में असलहा बरामद किया हैं.
डकैत खुद को पुलिसकर्मी बताकर घरवालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया करते थे. गैंग के इन्हीं डकैतों ने शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई में पिछले चार महीनों के अंदर छह बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. पकड़े गए डकैत सीढ़ी लगाकर घर में घुसते थे और पुलिस वाला बताकर घर की तलाशी लेने की बात करते थे. अगर कोई पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ करता था, तो वह खुद को बिजली कर्मी बताते थे.
राजेश कुमार पांण्डेय, आईजी रेंज, बरेली