ETV Bharat / state

शाहजहांपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार डकैतों को किया गिरफ्तार - चार डकैत गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसकर डकैती करने वाले चार डकैतों गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 15 लाख की कीमत के जेवर, असलहा बरामद किया गया. वहीं पुलिस की कई टीमें फरार पांच डकैतों की तलाश में जुटी हैं.

etv bharat
पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने अंतर्जनपदीय डकैतों के गैंग का खुलासा किया है. आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसते थे. घर में घुसने के बाद परिवार को बंधक बनाकर असलहे के दम पर डकैती को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार डकैतों के पास से लगभग पंद्रह लाख के जेवर और असलहा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार पांच और डकैतों की तलाश में जुटी हैं.

पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार.

खास बातें

  • पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसकर डकैती करने वाले चार डकैत गिरफ्तार.
  • परिवार को बंधक बनाकर असलहे के दम पर आरोपी डकैती करते थे.
  • डकैतों से 15 लाख के जेवर और असलहा बरामद किया गया है.
  • वहीं पुलिस की कई टीमें फरार पांच डकैतों की तलाश में जुटी हैं.

पकड़े गए साथी डकैत शाहजहांपुर और पीलीभीत के रहने वाले हैं. जिनके नाम दानवीर कल्लू नन्हे और अकबर हैं पुलिस की मानें तो अलग-अलग जिलों में डकैतों ने लगभग 35 लाख जेवर और नगदी लूटी हैं. पुलिस ने पकड़े गए डकैतों के पास से 15 लाख के सोने और चांदी के जेवर, बड़ी तादाद में असलहा बरामद किया हैं.

डकैत खुद को पुलिसकर्मी बताकर घरवालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया करते थे. गैंग के इन्हीं डकैतों ने शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई में पिछले चार महीनों के अंदर छह बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. पकड़े गए डकैत सीढ़ी लगाकर घर में घुसते थे और पुलिस वाला बताकर घर की तलाशी लेने की बात करते थे. अगर कोई पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ करता था, तो वह खुद को बिजली कर्मी बताते थे.
राजेश कुमार पांण्डेय, आईजी रेंज, बरेली

शाहजहांपुर: पुलिस ने अंतर्जनपदीय डकैतों के गैंग का खुलासा किया है. आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसते थे. घर में घुसने के बाद परिवार को बंधक बनाकर असलहे के दम पर डकैती को अंजाम दिया करते थे. गिरफ्तार डकैतों के पास से लगभग पंद्रह लाख के जेवर और असलहा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार पांच और डकैतों की तलाश में जुटी हैं.

पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार.

खास बातें

  • पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसकर डकैती करने वाले चार डकैत गिरफ्तार.
  • परिवार को बंधक बनाकर असलहे के दम पर आरोपी डकैती करते थे.
  • डकैतों से 15 लाख के जेवर और असलहा बरामद किया गया है.
  • वहीं पुलिस की कई टीमें फरार पांच डकैतों की तलाश में जुटी हैं.

पकड़े गए साथी डकैत शाहजहांपुर और पीलीभीत के रहने वाले हैं. जिनके नाम दानवीर कल्लू नन्हे और अकबर हैं पुलिस की मानें तो अलग-अलग जिलों में डकैतों ने लगभग 35 लाख जेवर और नगदी लूटी हैं. पुलिस ने पकड़े गए डकैतों के पास से 15 लाख के सोने और चांदी के जेवर, बड़ी तादाद में असलहा बरामद किया हैं.

डकैत खुद को पुलिसकर्मी बताकर घरवालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया करते थे. गैंग के इन्हीं डकैतों ने शाहजहांपुर, बरेली, हरदोई में पिछले चार महीनों के अंदर छह बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. पकड़े गए डकैत सीढ़ी लगाकर घर में घुसते थे और पुलिस वाला बताकर घर की तलाशी लेने की बात करते थे. अगर कोई पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ करता था, तो वह खुद को बिजली कर्मी बताते थे.
राजेश कुमार पांण्डेय, आईजी रेंज, बरेली

Intro:स्लग डकैत गिरफ्तार

एंकर अगर रात में कोई आपके घर में खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसने की कोशिश कर रहा है तो आप होशियार हो जाइए वरना आप भी डकैती के शिकार हो सकते हैं शाहजहांपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय खूंखार डकैतों के गैंग का खुलासा किया है जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में घुसते थे और डकैती को अंजाम देते थे गिरफ्तार किए गए डकैतों के पास से लगभग पंद्रह लाख की कीमत के जेवर और बड़ी तादाद में असला बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार पांच डकैतों की तलाश में जुटी हैं


Body:शाहजहांपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की गिरफ्त खड़े यह चारों बेहद खूंखार डकैत हैं डकैत खुद को पुलिसकर्मी बताकर घरवालों को बंधक बनाकर डकैती को अंजाम दिया करते थे गैंग के इन्हीं डकैतों ने शाहजहांपुर बरेली हरदोई में पिछले 4 महीनों के अंदर छह बड़ी डकैती को अंजाम दिया है पकड़े गए डकैत सीढ़ी लगाकर घर में घुसते थे और पुलिस वाला बताकर घर की तलाशी लेने की बात करते थे फिर भी ले जाते वक्त अगर कोई पुलिसकर्मी उनसे पूछताछ करता था तो वह खुद को बिजली कर्मी बताते थे पकड़े गए डकैत घर में घुसने के बाद परिवार को बंधक बनाकर असलम की नोक पर डकैती को अंजाम दिया करते थे

बाइट राजेश कुमार पांडे आईजी बरेली रेंज


Conclusion:पकड़े गए साथी डकैत शाहजहांपुर और पीलीभीत के रहने वाले हैं जिनके नाम दानवीर कल्लू नन्हे और अकबर हैं पुलिस की मानें तो अलग-अलग जिलों में डकैतों ने लगभग 35 लाख जेवर और नगदी आदि लूट चुके हैं फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए डकैतों के पास से 15 लाख की कीमत के सोने और चांदी के जेवर और बड़ी तादाद में असलहा बरामद किए हैं फिलहाल पुलिस की कई टीमें इस गैंग के फरार 5 और डकैतों की सरगर्मी से तलाश कर रही है

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.