शाहजहांपुर: कोरोना वायरस को दुनिया भर में लेकर डर का माहौल है. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. शाहजहांपुर में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवन किया. साथ ही प्रदेशवासियों से भी वातावरण की शुद्धि और रोगों से मुक्ति के लिए हवन-पूजन करने की अपील की.
लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
हवन में शामिल लोगों का मानना है कि कोरोना वायरस से फैले संक्रमण से निपटने के लिए यह सबसे अच्छा उपाय है. इसके चलते हमनें बाबा विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में हवन-पूजन का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में शाहजहांपुर सिटीजन पब्लिक नामक संस्था ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें- अयोध्या सीएमओ ने शासन से की रामनवमी मेले को रोकने की मांग
इस महामारी से बचने का उपाय
सिटीजन पब्लिक ग्रुप के सदस्य आशीष वर्मा कहना है कि भगवान शिव को औषधियों का देवता कहा जाता है. इसीलिए भगवान शिव के मंत्रों उच्चारण से कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है.