शाहजहांपुर: बंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली संजू देवी को शुक्रवार शाम को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रात 9 बजे महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. रात लगभग 1 बजे बच्चा लगातार रो रहा था. इसी बीच एक अनजान महिला अस्पताल में दाखिल हुई और उसने बच्चे को चुप कराने के लिए उसे गोद में ले लिया.
देर रात लगभग 4 बजे जब परिवार के लोग सो गए तो अज्ञात महिला बच्चे को चुराकर अस्पताल से फरार हो गई. इस दौरान अस्पताल में लगे सीसीटीवी में बच्चा चोरी की यह घटना कैद हो गई है. इस घटना के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
एएसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि बच्चा चोरी की पूरी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी करने वाली महिला शॉल ओढ़े हुए थी. सीसीटीवी फुटेज और परिवारवालों की तहरीर के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ बच्चा चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.