शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. हर दिन लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले में वृद्धि हो रही है. शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई है. जिले में कोरोना के 13 एक्टिव केस हैं. एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है.
मुंबई से आया था युवक
कटरा के इस्लाम नगर निवासी युवक की नवंबर 19 में शादी हुई थी. वह मुंबई में हेयर ड्रेसिंग का काम करता था. 13 मई को युवक मुंबई से ट्रेन से गोंडा जनपद पहुंचा, जहां से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बस द्वारा शाहजहांपुर लाया गया. 14 मई को युवक को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया.
थर्मल स्क्रीनिंग कराकर युवक ससुराल चला गया. 19 मई को उसे तेज बुखार आया, जिसके बाद उसे सीएचसी तिलहर में भर्ती किया गया, जहां से उसके ब्लड के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
गांव को किया गया सील
मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंचे. एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज किया गया. वहीं हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों का स्वास्थ्य चेकअप कर डाटा तैयार किया. संक्रमित युवक को इलाज के लिए पीलीभीत भेजने की तैयारी की जा रही है.