शाहजहांपुरः नगर निगम की इस योजना के अंतर्गत लोगों की धार्मिक धारणाओं से जोड़ा गया है, जिससे गायों को स्वादिष्ट खाना मिलेगा और साथ ही लोग पुण्य भी अर्जित कर सकेंगे. साथ ही जन्म दिवस या कोई उत्सव और श्राद्ध में गायों को खिलाने के लिए भी व्यवस्था की है, जिसमें नगर निगम 14 सौ रुपये की रसीद कटेगा. उसके बाद स्वादिष्ट भोजन को गायों को खिलाया जा सकेगा.
क्या है पूरा मामला-
- नगर निगम के अंतर्गत दो गोशाला चलाई जा रही हैं.
- इन गोशालाओं में जानवरों को सूखा चारा और हरा चारा खिलाया जा रहा है.
- इस योजना के तहत लोगों के घरों की रोटियां गोशाला तक पहुंचाई जाएंगी.
- इसके लिए नगर निगम डोर टू डोर गोग्रास रथ भेजेगा.
- जिससे गोशाला में पलने वाले गोवंशीय पशुओं को भोजन मिल जाएगा.
- वहीं दूसरी तरफ गोशाला पर सरकार का खर्च भी कम हो जाएगा.
गोग्रास सेवा को धार्मिक आस्थाओं से जोड़ा गया है. जिससे गायों को स्वादिष्ट खाना मिलेगा और साथ ही लोग पुण्य भी अर्जित कर पाएंगे.
-विद्या शंकर सिंह, नगर आयुक्त, शाहजहांपुर