ETV Bharat / state

शाहजहांपुर: नगर निगम में डस्टबिन घोटाले का आरोप - scam in up

यूपी के शाहजहांपुर में नगर निगम का डस्टबिन घोटाला सामने आया है. नगर निगम ने 6 महीने पहले 500 लोहे के डस्टबिन सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा के लिए नीले और हरे रंग के पूरे शहर में लगवाए थे. डस्टबिन लगवाने के ऊपर तकरीबन 24 लाख रुपये की लागत आयी थी.

शाहजहांपुर में गायब हो रहे डस्टबिन
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 4:03 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में नगर निगम ने 6 महीने पहले 500 लोहे के डस्टबिन लगवाए थे. सूखा कूड़ा नीले रंग का और गीला कूड़ा हरे रंग का है, जिसमें से बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं, तो वहीं आधे से अधिक डस्टबिन चोरी हो गए. नगर निगम ने बचे हुए कूड़ेदान को हटाने का आदेश दिया है.

शाहजहांपुर में डस्टबिन घोटाले का आरोप

क्या है डस्टबिन घोटाले का मामला:

  • 6 महीने पहले पूरे शहर में डस्टबिन लगाए गए थे.
  • इसमें से बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं.
  • आधे से अधिक डस्टबिन चोरी हो गए हैं.
  • तकरीबन 24 लाख की लागत से डस्टबिन लगवाए गए थे.
  • आरोप है कि कमीशन खोरी के चलते डस्टबिन घोटाला कर लिया गया.
  • इस मामले में नगर पालिका प्रशासन शहर को कूड़ेदान मुक्त बताते हुए नजर आया.

शहर को कूड़ेदान मुक्त बनाया जा रहा है जिसके लिए सारे कूड़ेदान हटा लिए गए हैं. वहीं चोरी हुए कूड़ेदान की रिकवरी पर नगर आयुक्त ने कहा कि चोर अगर कूड़ेदान चुरा ले गए हैं, तो चुराने वाला कूड़ेदान में ही कूड़ा डालेगा.
विद्या शंकर सिंह, नगरआयुक्त, नगर निगम

शाहजहांपुर: जिले में नगर निगम ने 6 महीने पहले 500 लोहे के डस्टबिन लगवाए थे. सूखा कूड़ा नीले रंग का और गीला कूड़ा हरे रंग का है, जिसमें से बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं, तो वहीं आधे से अधिक डस्टबिन चोरी हो गए. नगर निगम ने बचे हुए कूड़ेदान को हटाने का आदेश दिया है.

शाहजहांपुर में डस्टबिन घोटाले का आरोप

क्या है डस्टबिन घोटाले का मामला:

  • 6 महीने पहले पूरे शहर में डस्टबिन लगाए गए थे.
  • इसमें से बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं.
  • आधे से अधिक डस्टबिन चोरी हो गए हैं.
  • तकरीबन 24 लाख की लागत से डस्टबिन लगवाए गए थे.
  • आरोप है कि कमीशन खोरी के चलते डस्टबिन घोटाला कर लिया गया.
  • इस मामले में नगर पालिका प्रशासन शहर को कूड़ेदान मुक्त बताते हुए नजर आया.

शहर को कूड़ेदान मुक्त बनाया जा रहा है जिसके लिए सारे कूड़ेदान हटा लिए गए हैं. वहीं चोरी हुए कूड़ेदान की रिकवरी पर नगर आयुक्त ने कहा कि चोर अगर कूड़ेदान चुरा ले गए हैं, तो चुराने वाला कूड़ेदान में ही कूड़ा डालेगा.
विद्या शंकर सिंह, नगरआयुक्त, नगर निगम

Intro:विशेष खबर /डे प्लान की खबर

स्लग डस्टबिन घोटाला

एंकर यूपी के शाहजहांपुर में नगर निगम का डस्टबिन घोटाला सामने आया है जिसमें 6 महीने पहले डस्टबिन पूरे शहर में लगाए गए थे जिसमें से आधे डस्टबिन चोरी हो गए हैं बाकी बचे हुए डस्टबिन को नगर निगम ने हटाने के आदेश दिए हैं ऐसे में नगर निगम ने 6 महीने के भीतर लाखों रुपए बर्बाद कर दिए गए हैं वहीं इस मामले में नगर पालिका प्रशासन शहर को कूड़ेदान मुक्त बताते हुए नजर आए


Body:दरअसल शाहजहांपुर के नगर निगम ने 6 महीने पहले 500 लोहे के डस्टबिन सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा के लिए नीले और हरे रंग के पूरे शहर में लगवाए थे यह डस्टबिन नगर निगम क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में लगाए गए थे इस समय आधे से ज्यादा डस्टबिन चोरी हो चुके हैं और बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं वही नगर निगम ने बाकी बचे हुए कूड़ेदान हटाने के आदेश दे दिए हैं ऐसे में तकरीबन 24 लाख लागत के डस्टबिन को 6 महीने में ही कंडम कर दिया गया ऐसे में एक तरफ तो सरकार के चौबीस लाख रुपयों को बर्बाद कर दिया गया वहीं कमीशन खोरी के चलते डस्टबिन घोटाला कर लिया गया

बाइट विद्या शंकर सिंह नगर आयुक्त नगर निगम शाहजहांपुर


Conclusion:इस मामले में नगर निगम प्रशासन का कहना है कि शहर को कूड़ेदान मुक्त बनाया जा रहा है जिसके लिए सारे कूड़ेदान हटा लिए गए हैं वहीं चोरी हुए कूड़ेदान की रिकवरी पर नगर आयुक्त का कहना है कि चोर अगर कूड़ेदान चुरा ले गए हैं तो कूड़ेदान को चुराने वाला डालेगा तो कूड़े में ही ।

संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 9415152485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.