शाहजहांपुर: जिले में नगर निगम ने 6 महीने पहले 500 लोहे के डस्टबिन लगवाए थे. सूखा कूड़ा नीले रंग का और गीला कूड़ा हरे रंग का है, जिसमें से बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं, तो वहीं आधे से अधिक डस्टबिन चोरी हो गए. नगर निगम ने बचे हुए कूड़ेदान को हटाने का आदेश दिया है.
क्या है डस्टबिन घोटाले का मामला:
- 6 महीने पहले पूरे शहर में डस्टबिन लगाए गए थे.
- इसमें से बहुत से डस्टबिन इधर उधर पड़े नजर आते हैं.
- आधे से अधिक डस्टबिन चोरी हो गए हैं.
- तकरीबन 24 लाख की लागत से डस्टबिन लगवाए गए थे.
- आरोप है कि कमीशन खोरी के चलते डस्टबिन घोटाला कर लिया गया.
- इस मामले में नगर पालिका प्रशासन शहर को कूड़ेदान मुक्त बताते हुए नजर आया.
शहर को कूड़ेदान मुक्त बनाया जा रहा है जिसके लिए सारे कूड़ेदान हटा लिए गए हैं. वहीं चोरी हुए कूड़ेदान की रिकवरी पर नगर आयुक्त ने कहा कि चोर अगर कूड़ेदान चुरा ले गए हैं, तो चुराने वाला कूड़ेदान में ही कूड़ा डालेगा.
विद्या शंकर सिंह, नगरआयुक्त, नगर निगम