शाहजहांपुर: जिले में पराली जलाने को लेकर किसानों पर हुई कार्रवाई के बाद अब किसान यूनियन धुंआ फेंकने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ मोर्चा निकालने की तैयारी कर रहा है. नवनिर्वाचित किसान यूनियन जिलाध्यक्ष का कहना है कि अगर धुंआ फेंकने वाली फैक्ट्रियों पर प्रशासन का डंडा नहीं चला तो किसान यूनियन अपना डंडा चलाएगी.
किसान यूनियन की सरकार को चेतावनी
दरअसल मंजीत सिंह धालीवाल शाहजहांपुर के नवनिर्वाचित किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं. रविवार को किसान यूनियन ने कहा कि जिला प्रशासन ने प्रदूषण रोकने के लिए पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की है. जिले में कई ऐसी फैक्ट्रियां भी हैं, जो काला धुआं उगल रही हैं.
होगा बड़ा प्रदर्शन
किसान यूनियन ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर धुंआ फेंकने वाली और प्रदूषण करने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो किसान यूनियन डंडे की ताकत से प्रदूषण रोकने के लिए बड़ा धरना-प्रदर्शन करेगी.
इसी संबंध में रविवार को किसान यूनियन ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनजीत सिंह को एक विशेष डंडा सौंपकर और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिलाध्यक्ष का कहना है कि किसान यूनियन अपने किसानों के हित के लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है.
इसे भी पढें:- शाहजहांपुर में स्वास्थ्य विभाग ने की मिशन इंद्रधनुष पर वर्कशॉप