शाहजहांपुर : जिले के खांडसरा गांव में देर रात एक परिवार पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से पति और पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं गांव में तेंदुए की मौजूदगी के चलते दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पति और पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
तेंदुए की धमक से दहशत का माहौल
घटना थाना सिधौली क्षेत्र के खांडसरा गांव की है, जहां पर एक परिवार घर पर सो रहा था, तभी अचानक तेंदुए ने बुजुर्ग सूजन देवी महिला पर हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर उसके पति रामस्वरूप ने जब तेंदुए से पत्नी को छुड़ाने की कोशिश की तो तेंदुए ने पति पर भी हमला कर दिया. जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, उसके बाद परिवार के लोग जग गए और शोर मचाकर तेंदुएं को भाग दिया.
घायलों की हालत गंभीर
आनन-फानन में गंभीर रूप से पति और पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल गांव के आसपास होने की आशंका के चलते गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं डॉक्टर ने घायल दंपत्ति का इलाज शुरू कर दिया है.