शाहजहांपुर: जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. साथ ही उन्होंने ने जिले में अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला. इस दौरान उन्होंने गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्तों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने के निर्देश दिए.
अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ एवं थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी के तहत बैठक की. इस दौरान गंभीर अपराधों के शीघ्र अनावरण करने के साथ-साथ जनपद के थाना क्षेत्र में टॉप दस चिन्हित माफियाओं, गोकशी में सम्मिलित अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.
संपत्ति जब्त करने के निर्देश
वहीं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियुक्तों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति का जब्तीकरण, गैंगस्टर के लिए लंबित प्रकरणों में गिरफ्तारी और इनामी अपराधी की गिरफ्तारी करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए गए. पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिस अधिकारियों से अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए आदेश को प्रभावी अनुपालन करने के लिए सभी को निर्देशित किया. साथ ही बेहतर पुलिसिंग और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी गस्त पीकेट को पेट्रोलिंग और चेकिंग के लिए निर्देशित किया गया.
कानपुर पुलिस एनकाउंटर मामले के बाद बरती जा रही सख्ती
कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि 7 जवान घायल हैं. इस घटना के पुलिस महकमे के साथ ही सभी को हिलाकर रख दिया है. वहीं अब प्रदेश स्तर पर हर नामी अपराधी पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.