ETV Bharat / state

Investors Summit: शाहजहांपुर में 600 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित, प्रदेश में निवेश के लिए बताया बेहतर माहौल

नगर निगम शाहजहांपुर (Municipal Corporation Shahjahanpur ) में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में नगर के उद्योगपतियों शामिल हुए. जहां शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 600 करोड़ का निवेश के प्रस्ताव पर चर्चा की गई.

निवेश प्रस्तावित
निवेश प्रस्तावित
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 7:16 PM IST

उद्योगपति सुरेश सिंघल और नगर आयुक्त ने बताया..

शाहजहांपुरः नगर निगम में बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें कई उद्योगपति शामिल हुए. इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम क्षेत्र में 600 करोड़ का निवेश पर चर्चा जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट रियल स्टेट, पर्यटन क्षेत्र और ग्रीन एनर्जी में निवेश किया जा रहा है. नगर निगम का कहना है कि उनका प्रयास है कि ज्यादा निवेश बढ़ाया जाए. साथ ही उद्योगों का सुरक्षित माहौल बनाने की के प्रयासों की सराहना की गई.

दरअसल, बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने निवेशकों से वर्चुअल बातचीत कर उन्हें निवेश के लिए बेहतर माहौल देने का भरोसा दिलाया. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी में 50 करोड़, वेस्ट मैनेजमेंट में 30 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 20 करोड़, रियल स्टेट में 445 करोड़ का निवेश किया जाएगा. नगर निगम का कहना है कि निवेशकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी. निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अब तक का सबसे बेहतर माहौल बताया है. साथ ही प्रदेश सरकार की सराहना की है.



उद्योगपति सुरेश सिंघल ने बताया कि बहुत अच्छा माहौल प्रदेश में हो गया है. उन्होंने बताया कि 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन किए थे. यहां लोकल लेवल के अधिकारियों ने मुझे बहुत कॉर्पोरेट किया. पहले फायर की एनओसी दो 2 महीने तक नहीं मिलती थी. वह अब जल्द ही मिल जाती है. इसके साथ ही लखनऊ से मेरे पास 20, 25 दिन में फोन आता था. साथ ही कार्य में प्रगति पूछी जाती थी. सचिव द्वारा मुझे बुलाकर मेरी समस्या को सुना जाता था.

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि यह नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की पहल है. जिसके तहत इन्वेस्टर्स समिट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के जाने-माने उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया. इसमें महानगर क्षेत्र के उद्योगपतियों ने सहभागिता की है. इसके साथ ही वर्चुअल मीट के साथ भी कई उद्योगपति शामिल हुए हैं. इसमें बेस्ट मैनेजमेंट ग्रीन एनर्जी के साथ- साथ अन्य क्षेत्रों में भी कुल लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें- पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो

उद्योगपति सुरेश सिंघल और नगर आयुक्त ने बताया..

शाहजहांपुरः नगर निगम में बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें कई उद्योगपति शामिल हुए. इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग क्षेत्रों में नगर निगम क्षेत्र में 600 करोड़ का निवेश पर चर्चा जिसमें वेस्ट मैनेजमेंट रियल स्टेट, पर्यटन क्षेत्र और ग्रीन एनर्जी में निवेश किया जा रहा है. नगर निगम का कहना है कि उनका प्रयास है कि ज्यादा निवेश बढ़ाया जाए. साथ ही उद्योगों का सुरक्षित माहौल बनाने की के प्रयासों की सराहना की गई.

दरअसल, बुधवार को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन नगर निगम सभागार में किया गया. जिसमें प्रदेश सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों ने निवेशकों से वर्चुअल बातचीत कर उन्हें निवेश के लिए बेहतर माहौल देने का भरोसा दिलाया. साथ ही नगर निगम क्षेत्र में ग्रीन एनर्जी में 50 करोड़, वेस्ट मैनेजमेंट में 30 करोड़, पर्यटन क्षेत्र में 20 करोड़, रियल स्टेट में 445 करोड़ का निवेश किया जाएगा. नगर निगम का कहना है कि निवेशकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर सभी औपचारिकताएं प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी. निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अब तक का सबसे बेहतर माहौल बताया है. साथ ही प्रदेश सरकार की सराहना की है.



उद्योगपति सुरेश सिंघल ने बताया कि बहुत अच्छा माहौल प्रदेश में हो गया है. उन्होंने बताया कि 2018 में इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू साइन किए थे. यहां लोकल लेवल के अधिकारियों ने मुझे बहुत कॉर्पोरेट किया. पहले फायर की एनओसी दो 2 महीने तक नहीं मिलती थी. वह अब जल्द ही मिल जाती है. इसके साथ ही लखनऊ से मेरे पास 20, 25 दिन में फोन आता था. साथ ही कार्य में प्रगति पूछी जाती थी. सचिव द्वारा मुझे बुलाकर मेरी समस्या को सुना जाता था.

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि यह नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की पहल है. जिसके तहत इन्वेस्टर्स समिट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के जाने-माने उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया. इसमें महानगर क्षेत्र के उद्योगपतियों ने सहभागिता की है. इसके साथ ही वर्चुअल मीट के साथ भी कई उद्योगपति शामिल हुए हैं. इसमें बेस्ट मैनेजमेंट ग्रीन एनर्जी के साथ- साथ अन्य क्षेत्रों में भी कुल लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.

यह भी पढ़ें- पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.