ETV Bharat / state

जानिए शाहजहांपुर की अनोखी रामलीला के बारे में, जहां महिलाएं निभाती हैं किरदार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखी रामलीला का आयोजन किया जाता है. इस अनोखी रामलीला में हर किरदार महिलाएं ही निभाती हैं.

इस रामलीला में महिला ही है राम या रावण.
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में एक ऐसी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्र महिलाएं हीं निभाती हैं. यहां रावण से लेकर राम और लक्ष्मण का किरदार भी महिलाएं ही निभाती हैं. दरअसल महिलाओं के इस रामायण मंचन का उद्देश्य परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है.

इस रामलीला में महिला ही हैं राम या रावण.

रामलीला मंचन के लिए तैयारी कर रही ये महिलाएं जिले के कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं हैं. टाउनशिप में हर दशहरा पर रामायण का मंचन किया जाता है. खास बात है कि रामायण के मंचन में किसी भी पुरुष कलाकार को शामिल नहीं किया जाता है. यहां आयोजित रामलीला में सिर्फ महिलाएं ही रामायण के चरित्रों का मंचन करती हैं.

यहां राम-लक्ष्मण और रावण के साथ ही दशरथ का किरदार भी महिलाएं ही अदा करती हैं. दशहरे वाले दिन लाइट एंड साउंड का इस्तेमाल कर ये सभी महिलाएं रामलीला का मंचन करती हैं. कड़ी मेहनत के बाद ये सभी महिलाएं अपने- अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं.

शाहजहांपुर: जिले में एक ऐसी रामलीला का मंचन होता है, जहां रामायण के सभी पात्र महिलाएं हीं निभाती हैं. यहां रावण से लेकर राम और लक्ष्मण का किरदार भी महिलाएं ही निभाती हैं. दरअसल महिलाओं के इस रामायण मंचन का उद्देश्य परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है.

इस रामलीला में महिला ही हैं राम या रावण.

रामलीला मंचन के लिए तैयारी कर रही ये महिलाएं जिले के कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं हैं. टाउनशिप में हर दशहरा पर रामायण का मंचन किया जाता है. खास बात है कि रामायण के मंचन में किसी भी पुरुष कलाकार को शामिल नहीं किया जाता है. यहां आयोजित रामलीला में सिर्फ महिलाएं ही रामायण के चरित्रों का मंचन करती हैं.

यहां राम-लक्ष्मण और रावण के साथ ही दशरथ का किरदार भी महिलाएं ही अदा करती हैं. दशहरे वाले दिन लाइट एंड साउंड का इस्तेमाल कर ये सभी महिलाएं रामलीला का मंचन करती हैं. कड़ी मेहनत के बाद ये सभी महिलाएं अपने- अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं.

Intro:स्लग-महिलाओं की रामलीला

एंकर- शाहजहांपुर में एक ऐसी रामलीला का मंचन होता है । जहां रामायण के सभी पात्रों को महिलाएं निभाती है । यहां रावण भी महिला , राम भी महिला और लक्ष्मण का रोल भी महिला ही निभाती है । महिलाओं के इस रामायण मंचन का मकसद अपने परिवार में रामायण के आदर्शों को जीवन में उतारना है।Body:रामलीला मंचन के लिए तैयारी कर रही यह महिलाएं शाहजहांपुर के कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड खाद फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों के परिवार की महिलाएं हैं । टाउनशिप में हर दशहरा पर रामायण का मंचन किया जाता है । खास बात है कि रामायण के मंचन में किसी भी पुरुष कलाकार को शामिल नहीं किया जाता है । यहां के राम लीला में सिर्फ महिलाएं ही रामायण के चरित्रों का मंचन करती हैं । यहां राम भी महिला लक्ष्मण भी महिला रावण भी महिला और दशरथ का रोल भी महिलाएं ही करती हैं । दशहरे वाले दिन लाइट एंड साउंड का इस्तेमाल करके यह सभी महिलाएं रामलीला का मंचन करती है । कड़ी मेहनत के बाद यह सभी महिलाएं अपने अपने रोल को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं । महिलाओं का कहना है कि रामलीला मंचन करने का उद्देश्य यह है कि इस तरह के मंचन से उनके अंदर कला की भावना तो पैदा होती ही है साथ ही रामायण के आदर्शों को भी वो अपने परिवार में उतारने की कोशिश करती हैं।
बाईट-सोनिका कुलश्रेष्ठ, लाल साड़ी में, विश्वामित्र का रोल
बाईट- प्रियंका पायल नीली साड़ी में लक्ष्मण का रोलConclusion:महिलाओं का यह भी मानना है कि महिला सशक्तिकरण के दौर में अगर यह महिलाएं मंचन करती है तो कहीं ना कहीं रामायण के चरित्र और उनके आदर्श उनकी जिंदगी में बदलाव ला सकते हैं।
संजय श्रीवास्तव ईटीवी भारत शाहजहांपुर 94 15 15 2485
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.