शाहजहांपुर: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 16 ऐसे स्कूल हैं जो खुले मैदान में चल रहे हैं. इन स्कूलों के पास बिल्डिंग भी ही नहीं है. यहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए धूप, सर्दी और बरसात का सामना करने को मजबूर हैं.
- इन स्कूलों में बच्चों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था भी नहीं है.
- यहां मिड-डे-मील बनाने के लिए कोई कमरा नहीं है.
- यहां छात्रों के साथ स्कूल के अध्यापकों को भी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- यह स्कूल पहले किराए के भवनों में चल रहे थे, लेकिन किराए पर चलने वाले भवन मलबे में तब्दील हो चुके हैं.
- सरकारी स्कूल के लिए जगह न होने के कारण यहां के 16 स्कूल खुले मैदान में ही संचालित किए जा रहे हैं.
- वहीं जिला बेसिक शिक्षा विभाग इस मामले पर अपनी बेबसी बयां कर रहा है.
यहां तमाम तरह की परेशानियां हैं. न तो टॉयलेट की व्यवस्था है और न ही पानी की. इसके लिए घर जाना पड़ता है. बारिश होने पर स्कूल में छुट्टी करनी पड़ती है. खाना बनाने के लिए रसोई नहीं है. दूसरे स्कूल से खाना बनकर आता है.
-मेघा अग्रवाल, शिक्षिका