ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, पति-पत्नी, दो बच्चे समेत पांच की मौत - दर्दनाक सड़क हादसा

ो
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 1:27 PM IST

10:01 June 23

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के शाहजहांपुर लखनऊ स्टेट मार्ग पर दिलावरपुर गांव के पास की बताई जा रही है.



बताया जा रहा है कि जैतीपुर निवासी रघुवीर शाहाबाद क्षेत्र में किसी रिश्तेदारी में शादी समारोह के कार्यक्रम में गए थे. शुक्रवार सुबह तड़के वापस लौटते समय दिलावरपुर गांव के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक पर बैठे रघुवीर (34), पत्नी ज्योति (30), बच्चे अभि (3), कृष्णा (5) एवं उनकी साली जूली (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. सभी के सिर में चोट लगी है. फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, दिलावरपुर गांव के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने परिवार के पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Crime News : दो दिन से लापता हास्टल संचालक का शव इंदिरानहर में उतराता मिला, चोट व डूबने से मौत की पुष्टि

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में बंद कमरे में मिला साध्वी भूज्योति का शव, करोड़ों की संपत्ति की थीं मालकिन

10:01 June 23

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. सुबह करीब पांच बजे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही इस मामले में जांच शुरू कर दी है. घटना थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के शाहजहांपुर लखनऊ स्टेट मार्ग पर दिलावरपुर गांव के पास की बताई जा रही है.



बताया जा रहा है कि जैतीपुर निवासी रघुवीर शाहाबाद क्षेत्र में किसी रिश्तेदारी में शादी समारोह के कार्यक्रम में गए थे. शुक्रवार सुबह तड़के वापस लौटते समय दिलावरपुर गांव के पास उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक पर बैठे रघुवीर (34), पत्नी ज्योति (30), बच्चे अभि (3), कृष्णा (5) एवं उनकी साली जूली (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पहुंचकर मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है. सभी के सिर में चोट लगी है. फिलहाल पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, दिलावरपुर गांव के पास सड़क हादसे की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने परिवार के पांचों लोगों को मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Crime News : दो दिन से लापता हास्टल संचालक का शव इंदिरानहर में उतराता मिला, चोट व डूबने से मौत की पुष्टि

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में बंद कमरे में मिला साध्वी भूज्योति का शव, करोड़ों की संपत्ति की थीं मालकिन

Last Updated : Jun 23, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.