शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने व्यापारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अनलॉक 2.0 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 35 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इनमें अलग-अलग थाना क्षेत्र के कई व्यापारी शामिल हैं.
इन क्षेत्रों से संबंधित व्यापारी
जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए एसपी एस आनंद ने विशेष अभियान चला रखा है. अभियान के तहत मंगलवार की देर रात सभी थाना क्षेत्र में व्यापारियों की दुकानें खुलने और बंद होने की जांच की गई. जांच में पाया गया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के बहादुरगंज में 2 व्यापारियों ने रात्रि 9 बजे के बाद भी दुकानें खोल रखी थीं. इसी तरह पुलिस ने पुवायां में 7, खुटार में 4, जैतीपुर में 2 व रोजा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14 व्यापारियों की दुकानें खुली पाईं.
सभी व्यापारियों पर मुकदमा दर्ज
मीरानपुर कटरा क्षेत्र में 6 व्यापारियों को गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने सभी 35 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने इन सभी 35 व्यापारियों के खिलाफ अनलॉक 2.0 का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.
मामले में पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. रोजाना दुकानों के खुलने का समय और दुकानों के बंद होने का समय निर्धारित है. व्यापारियों को समय से दुकान खोलने व बंद करने के लिए कहा गया है.