शाहजहांपुर: पुवायां थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के 32 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले एसडीएम आवास का घेराव किया था. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला
- पुवायां थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में पुलिस ने 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- तीन दिन पहले खलिहान की जमीन पर गांव के कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास बना रहे थे.
- शिकायत मिलने पर एसडीएम ने आवास का काम रुकवा दिया था.
- इसी बात से नाराज ग्रामीण इकट्ठा होकर एसडीएम आवास पहुंचे, जहां सीओ का भी आवास है.
- लाठी-डंडों से लैस ग्रामीणों ने सरकारी आवास पर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की.
- इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 9 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.