शाहजहांपुरः बरेली-मुरादाबाद मंडल खंड स्नातक चुनाव में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शाहजहांपुर में पहला वोट डाला. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एमएलसी स्नातक की सभी सीटों पर भाजपा की जीत का परचम लहराएगा. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए उन्हें विकृत मानसिकता का बताया है.
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना स्नातक ग्रेजुएट हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है कि एमएलसी स्नातक की सभी सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से बदल रहा है. उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट को लेकर लगातार निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, आगरा और नोएडा में जी20 की चार बैठकें होंगी. यह बैठक यूपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगी. कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों पर भरोसा है, क्योंकि यूपी में गुड गवर्नेंस है. उन्होंने अखिलेश यादव और वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा.
कैबिनेट मं सुरेश कुमार खन्ना का कहना है कि जो कुछ भी श्री रामचरितमानस के लिए कहा गया वह विकृत मानसिकता का प्रतीक है. एक सामान्य बुद्धि का व्यक्ति किसी की यात्रा पर चोट नहीं पहुंचाता है. श्री रामचरितमानस हमारे लिए आस्था का प्रश्न है और उसके लिए हम नतमस्तक हैं. किसी की आस्था पर कोई सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए, वह उनकी विकृत मानसिकता है.
पढ़ेंः 'रामचरितमानस का अपमान करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को अखिलेश यादव ने दिया इनाम'