शाहजहांपुर: जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के सकुलिया गांव का रहने वाला किसान सुशील आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि सुशील ने बैंक से डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया था इसके अलावा 28 मई को उसकी बेटी की शादी थी. जिसके लिए वह पैसों का इंतजाम भी नहीं कर पा रहा था. जिससे परेशान होकर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
आर्थिक तंगी और बैंक के कर्ज से तंग आकर के सामने खेत में जाकर उसने तमंचे से गोली मार ली. जिसके बाद मौके पर उसकी मौत हो गई किसान की मौत की सूचना मिलने के पर घर में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.