ETV Bharat / state

समाधान दिवस में अधिकारियों के सामने किसान ने इसलिए खाया जहर - शाहजहांपुर में समाधान दिवस

शाहजहांपुर में समाधान दिवस (Shahjahanpur Samadhan Diwas) का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक किसान ने सभी अफसरों के सामने जहर खा लिया.

Etv Bharat
किसान ने खाया जहर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 9:32 PM IST

सीडीओ एस बी सिंह और चिकित्सा अधीक्षक एम के सिंह ने दी जानकारी

शाहजहांपुर: जिले में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान एक किसान ने अफसरों के सामने जहर खा लिया. किसान के जहर खाते ही समाधान दिवस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

दरअसल, पुवायां तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और मुख्य विकास अधिकारी मौजूद थे. वह लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान कर रहे थे. इसी दौरान एक किसान के मुंह से झाग निकलने लगी. जिसके बाद समाधान दिवस में बैठे अफसरों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बलजीत सिंह बग्गा अपनी जमीन विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर काट रहा था. उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. इससे परेशान अधिकारियों के सामने ही जहर खा लिया. किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी किसान की हालत बेहतर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़े-12 वर्ष पहले शुरू की गई किसानों की ये पहल अब बन गई है मिसाल

मुख्य विकास अधिकारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि समाधान दिवस में एक व्यक्ति आया तो उसके मुंह पर सफेद चीज लगी हुई थी. उसके हाथ में एक पैकेट था. इतने में हलचल हुई तब पता चला कि इस व्यक्ति का नाम बलजीत सिंह है, जो की ग्राम बिलंदापुर का रहने वाला है. उनको तत्काल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने उनका ट्रीटमेंट शुरू किया. फिलहाल, वह अभी ठीक हैं. उनकी जांच होने के लिए उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है. बलजीत की समस्या क्या थी, यह जब वह ठीक हो जाएंगे तब उनसे डिस्कस किया जाएगा. लेकिन, जिस तरह का उन्होंने तरीका चुना है, वह अच्छा नहीं है. उन्हें आकर अपनी बात बतानी चाहिए थी. अपनी समस्या को सुनना चाहिए था.

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमके सिंह का कहना है कि बलजीत सिंह बग्गा नाम के किसान को अस्पताल में लाया गया. मरीज ने कोई विषैला पदार्थ खाया था. मरीज को तुरंत भर्ती कर उपचार किया गया. उल्टियां कराई गई और प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़े-जयंत चौधरी के यूपी में विकास न होने के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किया पलटवार, कही ये बातें

सीडीओ एस बी सिंह और चिकित्सा अधीक्षक एम के सिंह ने दी जानकारी

शाहजहांपुर: जिले में शनिवार को समाधान दिवस के दौरान एक किसान ने अफसरों के सामने जहर खा लिया. किसान के जहर खाते ही समाधान दिवस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

दरअसल, पुवायां तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा था. जिसमें, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और मुख्य विकास अधिकारी मौजूद थे. वह लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान कर रहे थे. इसी दौरान एक किसान के मुंह से झाग निकलने लगी. जिसके बाद समाधान दिवस में बैठे अफसरों में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, बलजीत सिंह बग्गा अपनी जमीन विवाद को लेकर पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर काट रहा था. उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी. इससे परेशान अधिकारियों के सामने ही जहर खा लिया. किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी किसान की हालत बेहतर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़े-12 वर्ष पहले शुरू की गई किसानों की ये पहल अब बन गई है मिसाल

मुख्य विकास अधिकारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि समाधान दिवस में एक व्यक्ति आया तो उसके मुंह पर सफेद चीज लगी हुई थी. उसके हाथ में एक पैकेट था. इतने में हलचल हुई तब पता चला कि इस व्यक्ति का नाम बलजीत सिंह है, जो की ग्राम बिलंदापुर का रहने वाला है. उनको तत्काल अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने उनका ट्रीटमेंट शुरू किया. फिलहाल, वह अभी ठीक हैं. उनकी जांच होने के लिए उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है, जहां इलाज चल रहा है. बलजीत की समस्या क्या थी, यह जब वह ठीक हो जाएंगे तब उनसे डिस्कस किया जाएगा. लेकिन, जिस तरह का उन्होंने तरीका चुना है, वह अच्छा नहीं है. उन्हें आकर अपनी बात बतानी चाहिए थी. अपनी समस्या को सुनना चाहिए था.

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एमके सिंह का कहना है कि बलजीत सिंह बग्गा नाम के किसान को अस्पताल में लाया गया. मरीज ने कोई विषैला पदार्थ खाया था. मरीज को तुरंत भर्ती कर उपचार किया गया. उल्टियां कराई गई और प्राथमिक इलाज किया गया. इसके बाद शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़े-जयंत चौधरी के यूपी में विकास न होने के बयान पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान किया पलटवार, कही ये बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.