शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम है. यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. जिसके बाद प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन में मतदाताओं से रूबरू होंगे. वहीं, प्रबुद्ध मतदाता सम्मेलन को संबोधित करने के उपरांत वो शाहजहांपुर में भाजपा के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के लिए डोर टू डोर कैंपेन करेंगे.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन उतरे, जहां से वो कार से भाजपा कार्यालय रेती रोड जाएंगे. जहां वह भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भरने का काम करेंगे. उसके बाद 1 बजे गांधी भवन सभागार में प्रभावी मतदाता संवाद का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जिले के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मतदान को लेकर संवाद करेंगे. जिसमें तकरीबन 300 लोगों के भाग लेने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें - पहले चरण में मुस्लिम वोटों का बिखराव तय, जानें वजह
इसके इतर, वरिष्ठ भाजपा नेता व अध्यक्ष सहकारी बैंक डीपीएस राठौर ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में बेहद जोश का माहौल है. राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के पक्ष में वोट भी मांगेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप