शाहजहांपुर: कोरोना वायरस के चलते कई शहरों को लॉकडाउन करना पड़ा. लॉकडाउन की अफवाह के चलते बाजारों में सैनिटाइजर और मास्क की काला बाजारी पर जिला प्रशासन ने बाजार में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जिला प्रशासन ने नकली सैनिटाइजर होने की आशंका के चलते मेडिकल स्टोर को सीज किया. साथ ही बाजार में खाने पीने की चीजों के दामों को नियंत्रण में रखने की हिदायत दी गई है.
शाहजहांपुर की तिलहर तहसील क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने और नकली सैनिटाइजर मिलने की शिकायतें जिला प्रशासन को मिल रही थी, जिसके चलते तिलहर तहसील में एसडीएम सीओ और पुलिस फोर्स ने बाजार में छापेमारी की.
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि बाजार में खाने-पीने की चीजें महंगे दामों पर बेची जा रही हैं. इसके अलावा सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की भी सूचना मिली थी. जिला प्रशासन ने छापेमारी के दौरान लोगों से खाने-पीने की चीजें महंगे दामों पर न बेचने की अपील की.
इसके बाद मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान मिलावटी सैनिटाइजर होने की आशंका के चलते मेडिकल स्टोर को सील किया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें और कालाबाजारी करने की कोशिश न करें.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली में घुसने के लिए लेना होगा 'कर्फ्यू पास', धारा 144 का सख्ती से होगा पालन
दुकानदारों को आवश्यक वस्तुएं जैसे दाल, चावल, आटा,तेल आदि के रेट नियंत्रित रखने की हिदायत दी गई है. मेडिकल स्टोरों पर भी छापेमारी की गई थी, जिसमें एक मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर नकली होने का अंदेशा लग रहा था, जिसके चलते सैनिटाइजर का नमूना भरा गया है साथ ही मेडिकल स्टोर को सीज किया गया है.
सौरभ गंगवार, एसडीएम