शाहजहांपुर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. खुदागंज पुलिस ने 25 हजार के एक इनामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्त में आए अभियुक्त पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
दरअसल पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस. आनंद के निर्देश पर जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कल रात मुखबिर की सूचना पर खुदागंज पुलिस ने इलाके की चिरचिरा पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश सर्वेश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है.
पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित था बदमाश
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निपुण अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. उन्होंने बताया कि इसने पूर्व में गौ तस्करी अपराध किया था. साथ ही जनता मे भय व आतंक व्याप्त रहे इसके लिए अभियुक्त अवैध असलहा लेकर घूमता था.
स्थानीय पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी. जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था. पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने अभियुक्त सर्वेश की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था. शनिवार रात्रि में खुदागंज क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही विधिक कार्यवाही करते हुए उसको जेल भेज दिया गया है.