शहजहांपुर : घटना रौजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर के इलाके की है. जहां के रहने वाले मोहसिन अली ने 3 महीने पहले एक जमीन खरीदी थी. जिसको लेकर इलाके के ही गुंडे पहले भी विवाद कर चुके थे . बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर शादाब उर्फ शानी और शहरोज नाम के गुंडों ने अपने एक दर्जन साथियों के साथ मिलकर मोहसिन अली के घर पर जमकर फायरिंग की और लाठी-डंडों से बुरी तरीके से पीटा. इसके बाद गुंडे तमंचे लहराते हुए फरार हो गए .इस हमले में परिवार के ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
तीन महीने पहले जमीन को लेकर बात हो गयी थी . बाद में निपट गयी लेकिन फिर आज शादाब उर्फ शानी और शहरोज बंदूक लेकर के घर में घुस गये हमला कर दिया जिससे चार लोगों को चोट आई है.
-मोहसीन खान, घायल
हमारे पास चार घायल लोग लाये गयें थाना चौरा से चारों घायलों में दो लोग बेहद गंभीर रुप से घायल हैं घायलों का इलाज चल रहा है.
-डॉ मेराज अहमद, एएमओ