हाथरस : जिला प्रशासन हाथरस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मथुरा रोड स्थित सुजाता हॉस्पिटल पर कार्रवाई की है. यह अस्पताल रेड क्रॉस सोसाइटी की जमीन पर 44 साल से अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में अस्पताल भवन को सीज कर दिया गया है.
बताया गया कि हाथरस मथुरा रोड पर करीब 13 हजार स्क्वायर फीट जमीन है. इसमें सुजाता हॉस्पिटल चल रहा था. यह जमीन रेड क्रॉस सोसाइटी को आवंटित थी. मूलरूप से ठाकुर कृष्ण चंद्र जी महाराज ट्रस्ट की जमीन 1936 में रेड क्रॉस सोसाइटी को जच्चा-बच्चा केंद्र चलाने के लिए दी गई थी. इसे रेड क्रॉस संस्था चला नहीं पाई. 1980 में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने इसके संचालन के लिए 6 नाम दिए थे.
इसमें से एक नाम डॉ. प्रमोद अग्रवाल के नाम पर कटिंग कर हरीश कर दिया गया था. इसके बाद से डॉ. हरिश्चंद्र अग्रवाल नारायण सेवा संस्थान के नाम से सुजाता हॉस्पिटल चला रहे थे. कहने को तो यह जच्चा-बच्चा केंद्र की जमीन थी. इसमें आमतौर पर अस्पताल जैसी सुविधाएं मेडिकल स्टोर, पैथोलॉजी लैब, डायलिसिस आदि गतिविधियां संचालित हो रही थीं.
एडीएम न्यायिक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर रेड क्रॉस सोसाइटी को कब्जा दिलाया जा रहा है. बहरहाल अब आगे इस संस्था को रेड क्रॉस सोसाइटी संचालित करेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी. हालांकि अभी नारायण सेवा संस्थान का दावा सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें : 30 सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था कैदी, ऐसे हुआ गिरफ्तार - अलीगढ़ हिंदी न्यूज