शाहजहांपुरः शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में पीडब्ल्यूडी (PWD) की सड़क पर बुलडोजर चलाने के मामले में सीएम की सख्ती के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है. पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बुलडोजर चलाने वाले आरोपियों से ही आकलन के बाद नुकसान की वसूली की जाएगी. नुकसान के आकलन की रिपोर्ट डीएम को सौंप गई है. पुलिस ने भी एक्शन लेते हुए जेसीबी चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी जगबीर सिंह अभी फरार है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई का कहना है कि जैतीपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क को क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त जेसीबी बरामद की गई है. आरोपियों द्वारा कबूल किया गया है मुख्य आरोपी जगवीर सिंह के कहने पर यह लोग वहां पहुंचे थे और उन्होंने सड़क को क्षतिग्रस्त किया था. मुख्य आरोपी जगवीर सिंह के लिए पुलिस की अन्य टीम में लगाई गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ेंः शाहजहांपुर में बुलडोजर से सड़क उखाड़ने में तीन गिरफ्तार, दबंगों से वसूली जाएगी रकम
ये भी पढ़ेंः कोर्ट ने एनआरआई महिला और उसके प्रेमी को हत्या का दोषी करार दिया, 7 को सुनाई जाएगी सजा