शाहजहांपुर : तिलहर इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया बदमाश इनामी गौ तस्कर है. उसकी गिरफ्तारी पर 10 का इनाम घोषित किया गया था. गौ तस्करी मामले में उस पर गैंगस्टर में भी कार्रवाई हुई थी. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक तिलहर के द्वारा अजीजगंज में चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान बाइक से दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने पीछा किया तो उन्होंने बाइक को कच्चे रास्ते की ओर मोड़ लिया. इस बीच मोटरसाइकिल फिसल गई. पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें प्रभारी निरीक्षक बाल-बाल बचे. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया.
पकड़े गए बदमाश की पहचान इमरान के रूप में की गई है, जबकि दूसरा बदमाश मुन्ना मौके से फरार हो गया है. घायल गौ तस्कर इमरान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गौ तस्करी मामले में उस पर गैंगस्टर लग चुका है. उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश में थी. पुलिस ने आरोपी के पास अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें : बीएचयू छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म में तीन आरोपी गिरफ्तार, कपड़े उतरवा कर बनाए थे अश्लील वीडियो