मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जान की बाजी लगाकर खतरों के खिलाड़ी बनने वाले युवक पर पुलिस कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है. थाना सिविल लाइन पुलिस ऐसे स्टंटबाज युवकों की तलाश में जुट चुकी है. बता दे कि युवक का कमिश्नरी के पास मेरठ कॉलेज के बाहर मोटरसाइकिल को कंधे पर रखकर स्टंट दिखाने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि मेरठ के मंडल आयुक्त के कार्यालय के सामने मेरठ कॉलेज है. इस कॉलेज में अक्सर छात्र छात्राओं की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में एक युवक का बाइक के साथ स्टंट दिखाना ओर उसको कंधे पर रखकर कानून को ताक में रखने का वीडियो सामने आया है. बताया ये भी जा रहा है कि इस जगह हमेशा पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. इसके बावजूद यहां इस तरह स्टंट करना लोगों के लिए जानलेवा हो सकता है.
स्टंटबाज युवक का नाम कादिर औरंगाबाद बताया जा रहा है. कादिर अक्सर सड़कों ओर हाइवे पर इस तरह की हरकत करता रहता है. कादिर जिस कॉलेज के सामने स्टंट कर रहा है उसके सामने एसपी देहात का भी निवास है. कादिर जिस तरह से बाइक उठाकर अपने कंधों पर रख रहा है इससे वहां खड़े लोगों को खतरा हो सकता है. यही नहीं इस भारी भरकम बाइक के गिरने से कादिर ओर आसपास खड़े लोगो की जान पर भी बन सकती थी.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और थाना सिविल लाइन में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. ये वीडियो मेरठ कॉलेज के बाहर का बताया जा रहा है. पुलिस युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. युवक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में पुलिस की बर्बरता; महाकुंभ से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं पर बरसाई लाठियां, कई घायल