ETV Bharat / state

सहारनपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज, लॉकडाउन में नहीं मिलेगी ढील

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए सीएम योगी ने लॉकडाउन को लेकर किसी भी तरह से ढील नहीं देने के निर्देश दिए हैं. वहीं जिस तरह लगातार मरीजों में इजाफा हो रहा है, उससे यह साफ है कि जिले में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ सकती है.

सहारनपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज
सहारनपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

सहारनपुर: जिले में अब तक 86 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि 800 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. यही वजह है कि सीएम योगी ने जिले में ढील नहीं देने के निर्देश दिए है. केंद्र सरकार पहले ही जनपद को रेड जोन घोषित कर चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़े
जनपद सहारनपुर में 3 अप्रैल को पहले कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई थी. इसके बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा होता चला गया. सोमवार को सुबह तक यह आंकड़ा 86 तक आ पहुंचा, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश में ऐसे 19 जिले चयनित किये गए हैं, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है. पॉजिटिव मामलों में ज्यादातर मरीज मरकज से आए तबलीगी जमात में शामिल हैं. जिन्हें ढूंढ-ढूंढ कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है. जनपद के कस्बा देवबंद में बड़ी संख्या में रुके जमातियों में भी पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है.

सील इलाके में डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा सामान
कस्बा गंगोह में कई लोग पॉजिटिव मिलने पर पूर्णत सील किया गया है. जिले में कई थाना क्षेत्रों के 20 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया गया है. सभी इलाकों को सैनिटाइज कर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं को डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा है.

हॉटस्पॉट इलाकों के पास किए गए निरस्त
सभी हॉटस्पॉट इलाकों में पहले जारी किए गए समस्त पास भी निरस्त कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं फल और सब्जी मंडी परिसर के चारों ओर के इलाके को भी हॉटस्पॉट बनाया गया है, जिसके चलते मंडी को अस्थायी रूप से अम्बाला रोड पर स्थान्तरित किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. बिना हेलमेट और बिना मास्क अनावश्यक घूमने वालों का चालान करना शुरू कर दिए हैं.

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में बनाया कोविड स्पेशल हॉस्पिटल
एक दिन में 31 मामले पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने आबादी से दूर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में 400 बेड का कोविड स्पेशल हॉस्पिटल बनाकर सभी मरीजों को भर्ती किया हुआ है. जिले में 50000 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वॉरेंटाइन और 15 हजार से ज्यादा को सरकारी आइसोलेशन वार्डों में रखा हुआ है, ताकि कोरोना वायरस की फैलती कड़ी को तोड़ा जा सके.

सहारनपुर: जिले में अब तक 86 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि 800 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. यही वजह है कि सीएम योगी ने जिले में ढील नहीं देने के निर्देश दिए है. केंद्र सरकार पहले ही जनपद को रेड जोन घोषित कर चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़े
जनपद सहारनपुर में 3 अप्रैल को पहले कोरोना पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई थी. इसके बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव मामलों में इजाफा होता चला गया. सोमवार को सुबह तक यह आंकड़ा 86 तक आ पहुंचा, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. प्रदेश में ऐसे 19 जिले चयनित किये गए हैं, जहां सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है. पॉजिटिव मामलों में ज्यादातर मरीज मरकज से आए तबलीगी जमात में शामिल हैं. जिन्हें ढूंढ-ढूंढ कर क्वॉरेंटाइन कराया जा रहा है. जनपद के कस्बा देवबंद में बड़ी संख्या में रुके जमातियों में भी पॉजिटिव पाए जाने पर पूरे कस्बे को हॉटस्पॉट घोषित कर सील किया गया है.

सील इलाके में डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा सामान
कस्बा गंगोह में कई लोग पॉजिटिव मिलने पर पूर्णत सील किया गया है. जिले में कई थाना क्षेत्रों के 20 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर सील किया गया है. सभी इलाकों को सैनिटाइज कर लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. खाने पीने की आवश्यक वस्तुओं को डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा है.

हॉटस्पॉट इलाकों के पास किए गए निरस्त
सभी हॉटस्पॉट इलाकों में पहले जारी किए गए समस्त पास भी निरस्त कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं फल और सब्जी मंडी परिसर के चारों ओर के इलाके को भी हॉटस्पॉट बनाया गया है, जिसके चलते मंडी को अस्थायी रूप से अम्बाला रोड पर स्थान्तरित किया गया है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. बिना हेलमेट और बिना मास्क अनावश्यक घूमने वालों का चालान करना शुरू कर दिए हैं.

ग्लोकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में बनाया कोविड स्पेशल हॉस्पिटल
एक दिन में 31 मामले पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में अफरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने आबादी से दूर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में 400 बेड का कोविड स्पेशल हॉस्पिटल बनाकर सभी मरीजों को भर्ती किया हुआ है. जिले में 50000 से ज्यादा लोगों को सेल्फ क्वॉरेंटाइन और 15 हजार से ज्यादा को सरकारी आइसोलेशन वार्डों में रखा हुआ है, ताकि कोरोना वायरस की फैलती कड़ी को तोड़ा जा सके.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.