शाहजहांपुर: जिले में पुलिस की सोमवार की देर रात को गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गौ तस्करों की गोली से पुलिस का एक सिपाही घायल हो गया. सिपाही के हाथ में गोली लगी है. वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एक जानवर, जानवर काटने के उपकरण, तमंच व कारतूस बरामद किए हैं. इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कॉट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हो गया.
दरअसल, कॉट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अरुआ खानपुर गांव के पास गौ तस्कर मौजूद हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके गौ तस्करों को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. गौ तस्करों की फायरिंग में एक गोली सिपाही रितिक तेवतिया के हाथ में लग गई. इसके बाद में पुलिस ने कड़ी घेराबंदी करके मौके से रफ्फन, शब्बीर और बच्चन खां को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पशु तस्करों को जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़े-डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी