शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. बीते कई दिनों से विपक्षी पार्टियां सरकार पर तंज कस रही हैं. चाहे सपा हो या बसपा, दोनों के नेता योगी सरकार पर आए दिन ट्विटर के जरिए निशाना साध रहे हैं. वहीं आये दिन हो रहीं आपराधिक वारदातों के खिलाफ कांग्रेस ने अनोखे ढंग से विरोध जता रही है. प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेसी यूपी की कानून व्यवस्था का दाह संस्कार कर रहे हैं और श्राद्ध के साथ ही हवन भी कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले की खन्नौत नदी में यूपी की कानून व्यवस्था का विधि विधान से अस्थि विसर्जन कर विरोध जताया.
शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता मुन्ना के नेतृत्व में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता खन्नौत नदी के घाट पर एकत्रित हुए, जहां कांग्रेसी नेताओं ने नदी की धारा में यूपी की कानून व्यवस्था का अस्थि विसर्जन किया. यह अस्थि विसर्जन कार्यक्रम यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर किया गया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से योगी सरकार प्रदेश में आई है, तब से लगातार हर जाति वर्ग, धर्म के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. प्रदेश में लगातार हत्या लूट बलात्कार जैसे जघन्य अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई. उत्तर प्रदेश जंगलराज प्रदेश बन गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतागण जब भी जनता के हितों के लिए संघर्ष को सड़क पर उतरते हैं तो प्रदेश की तानाशाही सरकार उनका उत्पीड़न कर जेल में डाल देती है. सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है.