ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

बुधवार को शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पहुंचे. यहां 18 दिसंबर को पीएम मोदी (PM Modi) का कार्यक्रम होना है. उन्होंने यहां कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ
शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:06 PM IST

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 18 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों और संगठन के लोगों से मुलाकात भी की और जरूरी निर्देश दिए.

शाहजहांपुर में जानकारी देते सीएम योगी आदित्यनाथ

शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद भी थे. इस दौरान सभी विधायक, ब्लॉक प्रमुख व स्थानीय जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि यहां पीएम मोदी का बड़ा कार्यक्रम होगा. गंगा एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा, जो 600 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन होगा. मेरठ से प्रयागराज पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. इसमें करीब 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.


शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 18 दिसंबर को प्रस्तावित है, जिसमें वो गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे का कारण बुधवार को सीएम योगी शाहजहांपुर पहुंचे. रोजा के रेलवे मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत

यहां सीएम योगी ने पूछा कि किन जगहों पर हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके अलावा एक लाख लोगों के बैठने का किस तरह इंतजाम किया गया है. इन सभी पहलुओं की समीक्षा की गई. इसके अलावा संगठन के लोगों से भी उन्होंने बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 18 दिसंबर को पीएम मोदी के दौरे पर होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आला अधिकारियों और संगठन के लोगों से मुलाकात भी की और जरूरी निर्देश दिए.

शाहजहांपुर में जानकारी देते सीएम योगी आदित्यनाथ

शाहजहांपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद भी थे. इस दौरान सभी विधायक, ब्लॉक प्रमुख व स्थानीय जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि यहां पीएम मोदी का बड़ा कार्यक्रम होगा. गंगा एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे होगा, जो 600 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन होगा. मेरठ से प्रयागराज पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. इसमें करीब 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे.


शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम 18 दिसंबर को प्रस्तावित है, जिसमें वो गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे का कारण बुधवार को सीएम योगी शाहजहांपुर पहुंचे. रोजा के रेलवे मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें- सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत पत्नी समेत 14 लोग थे सवार, चार की मौत

यहां सीएम योगी ने पूछा कि किन जगहों पर हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके अलावा एक लाख लोगों के बैठने का किस तरह इंतजाम किया गया है. इन सभी पहलुओं की समीक्षा की गई. इसके अलावा संगठन के लोगों से भी उन्होंने बातचीत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को खास दिशा निर्देश भी दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.