शाहजहांपुरः अल्हागंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मऊ में खेत जोतते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटने से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद ट्रैक्टर के चालक के परिजनों ने परिवार को सूचना दिए बगैर शव को खेत में दफना दिया. मृतक बालक के परिजनों द्वारा पुलिस में नामजद दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![पीड़ित परिवार.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-01-deathofchild-pkg-up10021_22032021213646_2203f_1616429206_461.jpg)
मृतक बच्चे के पिता लालू सक्सेना के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि रविवार शाम लगभग 4 बजे गांव निवासी आकाश अपने ताऊ रामसनेही के ट्रैक्टर पर जितेंद्र और शिवा के साथ मिलकर उसके 9 वर्षीय पुत्र शनि को ट्रैक्टर पर बैठाकर जंगल में खेत की जुताई करने गया था. जबकि आकाश सही तरीके से ट्रैक्टर को चलाना भी नहीं जानता था. ऐसे में रामसनेही का खेत जोतने चला गया.
खेत की जुताई करते समय झटका लगने से उसका पुत्र शनि रोटावेटर पर गिरने से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह देख तीनों लड़के शनि के शव को खेत में छोड़कर ट्रैक्टर लेकर भाग आए. काफी समय बीत जाने के बाद जब शनि घर नहीं आया तो परिजनों ने गांव और आसपास के लोगों से पता करना शुरू कर दिया. जब वह रामसनेही के खेत पर पहुचें तो गांव निवासी फकीरे लाल और दिनेश उसके बेटे शनि के शव को मिट्टी मे दफनाकर जा रहे थे.
टार्च की रोशनी देख वह भाग खडे़ हुए, जब खेत की मिट्टी हटाई तो शनि का शव दफनाया हुआ था. इसका आधा सिर कटा हुआ था तथा दोनों बाजू भी कटी हुई थी. इसके बाद परिजनों ने अल्हागंज पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर, बच्चे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक बच्चे के चाचा राम अवतार ने बताया कि आरोपियों ने शनि के शव को खेत में दफनाकर ऊपर से दो फट्टे भूसा डाल दिया था.
इसे भी पढ़ें- आशिक दरोगा दीपक सिंह आखिरकार पहुंचा सलाखों के पीछे, सीएम का ऑन स्पॉट फैसला
इससे साफ जाहिर होता है कि वह शव को जलाने बाले भी थे. दूसरी तरफ पुलिस ने तहरीर के आधार पर आकाश, जितेंद्र, शिवा के विरुद्ध धारा 304, 201 में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.