ETV Bharat / state

रामलीलाः कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राम और सीता को बैठाकर खींचा रथ

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने रामलीला के दौरान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान को रथ पर बैठाकर खींचा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राम और सीता को बैठाकर खींचा रथ.
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राम और सीता को बैठाकर खींचा रथ.
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:45 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के खिरनी बाग मैदान में चल रही रामलीला के दौरान शनिवार को राजगद्दी निकाली गई. बैंड बाजा और सजे हुए रथ पर बैठाकर रामलीला में भगवान राम और सीता का किरदार रहे किरदारों को घुमाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने राम, सीता, हनुमान और लक्ष्मण का अभिनय कर रहे पात्रों को रथ पर बैठाकर खींचा.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राम और सीता को बैठाकर खींचा रथ.
दरअसल, खिरनी बाग मैदान में चल रही रामलीला में रावण का पुतला दहन किया के बाद शनिवार को भरत मिलाप और राजगद्दी निकाली गई. राजगद्दी निकाले जाने के दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने सीताराम लक्ष्मण और हनुमान का अभिनय कर रहे पात्रों को रथ पर बैठाकर खींचा. कैबिनेट मंत्री ने रथ को 1 किलोमीटर तक खींच कर श्रद्धालुओं के दिल में राम के प्रति उनकी आस्था प्रकट की.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: 17 अक्टूबर को सामाजिक सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश करेंगे सीएम योगी

बता दें कि कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं. यहां उन्होंने 104 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति स्थापित कराई है तथा इस क्षेत्र को हनुमंत धाम के नाम से पर्यटन स्थल घोषित किया है. मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना हर साल यहां रामलीला को देखने पहुंचते हैं और पात्रों की हौसला अफजाई करते हैं. श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज बाजपेई का कहना है कि कैबिनेट मिनिस्टर पिछले कई वर्षों से राम लीला देखते हैं. इस दौरान वह रामलीला में अपना सहयोग भी करते हैं. मंत्री ने राजगद्दी निकाले जाने के दौरान अभिनय कर रहे राम दरबार के रथ को अपने हाथों से खींचा. यह उनकी राम के प्रति सच्ची भक्ति को प्रदर्शित करती है.

शाहजहांपुरः जिले के खिरनी बाग मैदान में चल रही रामलीला के दौरान शनिवार को राजगद्दी निकाली गई. बैंड बाजा और सजे हुए रथ पर बैठाकर रामलीला में भगवान राम और सीता का किरदार रहे किरदारों को घुमाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने राम, सीता, हनुमान और लक्ष्मण का अभिनय कर रहे पात्रों को रथ पर बैठाकर खींचा.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने राम और सीता को बैठाकर खींचा रथ.
दरअसल, खिरनी बाग मैदान में चल रही रामलीला में रावण का पुतला दहन किया के बाद शनिवार को भरत मिलाप और राजगद्दी निकाली गई. राजगद्दी निकाले जाने के दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने सीताराम लक्ष्मण और हनुमान का अभिनय कर रहे पात्रों को रथ पर बैठाकर खींचा. कैबिनेट मंत्री ने रथ को 1 किलोमीटर तक खींच कर श्रद्धालुओं के दिल में राम के प्रति उनकी आस्था प्रकट की.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: 17 अक्टूबर को सामाजिक सम्पर्क अभियान का श्रीगणेश करेंगे सीएम योगी

बता दें कि कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं. यहां उन्होंने 104 फीट ऊंची हनुमान की मूर्ति स्थापित कराई है तथा इस क्षेत्र को हनुमंत धाम के नाम से पर्यटन स्थल घोषित किया है. मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना हर साल यहां रामलीला को देखने पहुंचते हैं और पात्रों की हौसला अफजाई करते हैं. श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नीरज बाजपेई का कहना है कि कैबिनेट मिनिस्टर पिछले कई वर्षों से राम लीला देखते हैं. इस दौरान वह रामलीला में अपना सहयोग भी करते हैं. मंत्री ने राजगद्दी निकाले जाने के दौरान अभिनय कर रहे राम दरबार के रथ को अपने हाथों से खींचा. यह उनकी राम के प्रति सच्ची भक्ति को प्रदर्शित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.