शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने दवा व्यापारी परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने वाले व्यापारी के माता-पिता से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और परिवार को न्याय दिलाने के लिए वह किसी भी सीमा तक जा सकते हैं.
गौरतलब हो कि चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चे कटरा के रहने वाले दवा व्यापारी ने बीते 7 जून को सूदखोर से तंग आकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ परिवार समेत आत्महत्या कर ली थी. दवा व्यापारी, उसकी पत्नी, 12 साल के बेटे और 6 साल की बेटी का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था. साथ ही एक 3 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें सूदखोर के अत्याचारों के कहानी लिखी हुई थी. फिलहाल शाहजहांपुर पुलिस ने आरोपी सूदखोर अविनाश बाजपेई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दवा व्यापारी के परिवार में अब सिर्फ व्यापारी के माता-पिता बचे हैं, जिनसे मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है. परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.