शाहजहांपुरः जिले में गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ने के कारण भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यूपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं गन्ने के मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार धान और गेहूं का रेट तो बढ़ा रही है, लेकिन गन्ने के रेट में कोई वृद्धि नहीं कर रही है. दरअसल शाहजहांपुर जिले में राजीव चौक पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने गन्ने की फसल में मूल्य वृद्धि बढ़ाने की मांग को लेकर गन्ना जलाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
प्रदर्शन कर रहे भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें सरकार से बहुत उम्मीदें थी. मगर सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. सरकार ने धान और गेहूं का रेट बढ़ा दिया है. लेकिन गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए हैं. गन्ने के कम दाम के कारण किसान परेशान हैं. उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करेगी तो भाकियू कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर 11 दिसंबर को हर विधानसभा और हर तहसील पर चक्का जाम करेंगे.