शाहजहांपुर: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान को लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र संकट में बीजेपी का नजरिया पॉजिटिव है. गौरतलब है कि शिवसेना के 40 से ज्यादा विधायक बागी हो गए हैं. इन विधायकों के बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के कयास लगाए जा रहे हैं.
शाहजहांपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 'परशुराम पुरी' धाम का निरीक्षण किया. दरअसल, 'परशुराम धाम' को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जल्द ही यह पर्यटन के नक्शे में नजर आने लगेगा.
बता दें, जलालाबाद तहसील में 'परशुराम पुरी' धाम है. जिसे भगवान परशुराम का जन्म स्थल भी माना जाता है. परशुराम पुरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए करोड़ों रुपये का बजट जारी किया गया है. परशुराम पुरी स्थल का जायजा लेने के लिए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. इसके अलावा पर्यटन विभाग के अधिकारी, आर्किटेक्ट और जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे. गौरतलब है कि परशुराम पुरी स्थल के आसपास के क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. साथ ही यहां बने राम ताल को भी विकसित किया जा रहा है.
सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि 'परशुराम धाम' को हिंदुस्तान का एक बड़ा वर्ग मानता है. ये भगवान परशुरामजी की जन्मस्थली है. उसी का सौंदर्य करण और सुधरी करण के लिए हम यहां पर मौजूद हैं.
इसे भी पढे़ं- मंत्री सुरेश खन्ना ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- अपना ही घर नहीं बचा पाए उद्धव