शाहजहांपुर : जनपद में रविवार को जिला योजना की मीटिंग में शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Minister Kapil Dev Agarwal) और उत्तर प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने भाग लिया. मीडिया से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के वेबसाइट शिक्षा और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने टीईटी पेपर लीक होने के सवाल पर कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हाई अलर्ट पर है. विदेश से आने वाली सभी फ्लाइटों की समीक्षा की जा रही है. कहा कि सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका से आए दो भारतीयों की कोरोना जांच रिपोर्ट में नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है.
दरअसल, रविवार को शाहजहांपुर के विकास भवन में जिला योजना की मीटिंग थी. इसमें शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने भाग लिया. मीटिंग के बाद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि योगी सरकार जीरो टोलरेंस पर काम कर रही है.
इसे भी पढेः अखिलेश के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने किया पलटवार, दी यह सलाह
उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है. आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकारों में मंत्री और नेता खुद नकल करवाते थे. टीईटी पेपर लीक मामले की जांच होगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
समाजवादी पार्टी के दूसरे दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि दंगल के मैदान में सभी पार्टियां चित होंगी. बीजेपी सभी को पटखनी देगी. कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी बेहद मजबूत स्थिति में है. योगी और मोदी के सामने कोई पार्टी टिक नहीं सकती. सभी पार्टियां चुनाव में चारों खाने चित होगी.
कोरोना वेरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर है. विदेश से आने वाली सभी फ्लाइटों की समीक्षा की जा रही है. कहा कि सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. यह भी कहा कि साउथ अफ्रीका से आए दो भारतीयों की हुई कोरोना रिपोर्ट में नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. यह हमारे लिए एक राहत की बात है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप