शाहजहांपुर: पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर विशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए. वहीं 'सरकार की आमद मरहबा' के नारों के साथ यहां राष्ट्रभक्ति भी देखी गई. पूरे जुलूस के दौरान लोग तिरंगा झंडा लहराते नजर आए. साथ ही अन्य समुदाय के लोगों ने भी इस जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने देश के अमन और शांति के लिए दुआ की.
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर शाहजहांपुर में एक विशाल जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में राष्ट्रीय भावना भी साफ तौर पर झलकती नजर आई. मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर 'सरकार की आमद मरहबा' के नारे लगाते लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए लोग नजर आए. यह जुलूस रेलवे स्टेशन से शुरू होकर अंटा चौराहे पर समाप्त होता है.
इसे भी पढ़ें- भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ में निकाला जाएगा बारावफात का जुलूस
मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर निकलने वाले जुलूस में हर धर्म के लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं जगह-जगह पर अन्य समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों का गले लगाकर और फूल बरसा कर स्वागत भी किया. अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जिला प्रशासन के लिए यह जुलूस चुनौतियों भरा था. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने जुलूस के दौरान तिरंगा लहराकर यह संदेश दिया है कि यह देश किसी जाति या मजहब का नहीं बल्कि हिंदुस्तानियों का है.