शाहजहांपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने काट के रामलीला मैदान में बीजेपी प्रत्याशी अरुण सागर के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की, साथ ही देश में मोदी सरकार को दोबारा लाने की भी अपील की.
- अमित शाह ने कहा कि सपा-बसपा की जोड़ी ने प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर दिया था.
- अब बदमाश बोल रहे हैं कि हमें अंदर कर दो लेकिन एनकाउंटर मत करना, प्रदेश में अब कानून का राज है.
अमित शाह ने मंच से बोलते हुए कहा
चुनाव के वक्त मायावती को अंबेडकर की याद आती है. जब सरकार में आती हैं, तब अपनी मूर्तियां लगवाती हैं. मनमोहन सिंह की सरकार पाकिस्तान को कोई जवाब नहीं देती थी, लेकिन मोदी सरकार ने आदेश दिया कि पाकिस्तान को जवाब देना जरूरी है. एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस, सपा और बसपा में शोक का माहौल था.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा
मोदी जब तक प्रधानमंत्री हैं तब तक पाकिस्तान से गोली इधर आएगी, तो इधर से गोला जाएगा. घुसपैठिए देश के लिए दीमक हैं, इनको हर कीमत पर निकालेंगे. राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए कि आप कश्मीर को अलग करने वालों को अपने साथ ले आए. उन्होंने महागठबंधन पर बोलते हुए कहा कि यह बुआ-बबुआ 15 साल तक एक दूसरे का मुंह ताकते थे, लेकिन अब मोदी के डर से सब एक हो गए हैं.