शाहजहांपुरः थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला एमन जई जलालनगर के रहने वाले प्रमोद कुमार वर्मा की पत्नी प्रेमवती कोरोना पॉजिटिव थी. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्होंने 7 मई को पत्नी को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. उसी दिन रात को उनकी पत्नी का देहांत हो गया और शव को पैक करके उनको सौंप दिया गया.
इसके बाद परिजन शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे. जब प्रमोद कुमार वर्मा ने श्मशान घाट पर पत्नी का चेहरा देखा तो पूरे परिवार के होश उड़ गए. मृतका प्रेमवती के शरीर से गहने गायब थे, जिसके बाद परिजनों ने वीडियो बना लिया और मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. मृतका के पति ने पुलिस अधीक्षक को लिखित तहरीर देते हुए अस्पताल के स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर, अब गांवों में बरपा रही कहर
मृतका के पति प्रमोद कुमार वर्मा का कहना है कि पत्नी के शरीर से सोने की चेन, सोने के कुंडल, अंगूठी, पायल गायब थे. इसकी अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपये है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक को मेडिकल कॉलेज के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की गई है.