शाहजहांपुर: पुलिस कप्तान एस. आनंद के नेतृत्व में पुलिस लगातार अच्छे काम करके वाहवाही लूट रही है. पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. कटरा पुलिस ने भी इसी तरह 48 घंटे के अंदर एयरटेल कंपनी के चोरी किए गए पाइप (डक्ट) को बरामद कर लिया है. पुलिस ने तीन चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, उनका एक साथी अभी फरार है. फिलहाल पुलिस ने सभी तीनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
गत 26 सितम्बर को कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम खंडसार के पास से चोरों ने एयरटेल कंपनी के पाइप (डक्ट) चोरी कर लिए थे. इस मामले में जनपद सहारनपुर निवासी कंपनी के सुपरवाइजर अमित कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी. बीती रात मुठभेड़ के बाद कटरा पुलिस ने भमौरी चौराहे के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक साथी भाग निकला. उनकी निशानदेही पर टाटा मैजिक गाड़ी में रखा कंपनी का माल, एक बाइक और असलहा बरामद हुए. पकड़े गए तीनों चोर ओमपाल, राकेश बाबू और अकबर बरेली के रहने वाले हैं. पुलिस फरार हुए आरोपी हरीश की तलाश कर रही है. पकडे़ गए तीनों शातिर अपराधी हैं, जिनपर अलग-अलग थानों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
प्रभारी निरीक्षक कटरा हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि पुलिस टीम ने एयरटेल कंपनी के पाइप चोरी की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटो के भीतर पुलिस मुठभेड़ के बाद तीन आरोपी ओमपाल, राकेश बाबू, अकबर को चोरी गए माल टाटा मैजिक गाड़ी, एक मोटर साइकिल और भारी मात्रा में असलहा समेत भमौरी चौराहा पर रात्रि लगभग 11 बजकर 55 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया. एक अभियुक्त राकेश पुत्र हरीश भागने में सफल रहा, जिनके विरूद्ध थाना कटरा में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किए गए. विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.