शाहजहांपुर: जिले के थाना खुदागंज के अंतर्गत एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने साइकिल को टक्कर मार दी. जिसमें साइकिल सवार एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के थाना खुदागंज के अंतर्गत ग्राम गौहनिया निवासी प्रदीप कुमार अपने पुत्र राज (10) व सिद्धार्थ (8) के साथ साइकिल से किराने की दुकान का सामान लेने जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे सिद्धार्थ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राज गंभीर रूप से घायल हो गया.वहीं प्रदीप कुमार को मामूली चोट लगी है. घटना से गुस्साए लोगों ने चालक शिवम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष वकार अहमद मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दुर्घटना में घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है सिद्धार्थ की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
परिजनों का कहना है कि प्रदीप शर्मा अपने दो बच्चों को साइकिल पर बैठाकर किराने की दुकान पर सामान लेने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सिद्धार्थ का सिर ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दूसरा बेटा राज गंभीर रूप से घायल हो गया लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.