शाहजहांपुर : सोमवार 6 मई को जनपद में 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा वोट डाले जाएंगे. सभी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
शाहजहांपुर में 29 अप्रैल को चौथे चरण में 24 बूथों पर मतदान हुआ था, जिसमें से कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की समस्या सामने आई थी. एस मामले की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी. चुनाव आयोग के निर्देश पर जनपद में 6 मई को 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होंगे.
किन-किन केंद्रों पर होंगे चुनाव
- ददरौल विधानसभा के तीन मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे वोट.
- तिलहर विधानसभा के दो मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग.
- पुवायां विधानसभा के 2 मतदान केंद्र पर डाले जाएंगे वोट.
- जलालाबाद में एक मतदान केंद्र पर होगी वोटिंग.
सभी मतदान केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर यहां पुलिस के जवानों को लगाया गया है. रिपोल के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है. जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
-अमृत त्रिपाठी, जिला अधिकारी